Career in Forestry & Wildlife / फॉरेस्ट्री और वाइल्डलाइफ में करियर

What: “The study of nature has no beginning and it has no end,” Jim Corbett had said in Jungle Lore.

Forests and rangelands supply wood products, livestock forage, water and minerals; serve as locations for a number of recreational activities and it also provide habitants for various species of wildlife. Today, there is a growing concern for the environment and its creatures and many individuals are devoting their time and pursuing careers that work toward the conservation of forests and the protection of the wildlife

Careers in forestry, wildlife conservation and natural resources industries vary. Forestry and wildlife specialists work in the outdoors for both private, public and government owned and managed parks, campgrounds, hiking trails, lakes, fish hatcheries and reserves. Individuals working in this particular field typically work in and run Forest Conservation programs, watch and protect wildlife, and monitor and treat trees for disease.

Their salary ranges between Rs 8,000 to Rs 50,000 per month depending upon qualification and experiences. Those working in corporate houses and consultancy companies have very lucrative pay packages along with numerous fringe benefits. Salary and other allowances are even higher in international agencies, media houses and consultancy firm.

How: As the consciousness among the people for conservation of forest is growing, so also the career opportunities available to Forestry graduates are also increasing. Forestry graduates can take up jobs in various government departments like department of forest and wildlife. They can be employment in NGOs working in conservation and up gradation of forests. Corporate houses involved in timber plantations also need the services of Forestry graduates. They also can take up research work in public sector research institutions like Indian Council of Forestry Research and Education (ICFRE), Institute of Social Forestry and Eco-rehabilitation and Wildlife Research Institutes.

To start a career in Forestry a B.Sc degree in this subject is required. The minimum qualification for B.Sc Forestry is 10+2 pass with science subjects. Further studies can be pursued in M.Sc. Forestry for which minimum qualification is a bachelor’s degree Forestry. At this level specialized subjects are offered like Forest Management, Commercial Forestry, Forest Economics, Wood Science & Technology and Wildlife Science. Besides these courses there is Post Graduate Diploma in Forest Management offered by professional institutions. Those who are interested in further study can opt for M.Phil/PhD degree in Forestry which opens of more opportunities.

Where: There are many wild life species in India that are endangered and need to be protected and conserved. As an Indian Forest Service or State Forest Service Officer, your core job will be protection and conservation of forest resources and wild life.

In India, there are over 500 protected forest areas. If you get a job in one of these areas, you will be devising, implementing and monitoring detailed management plans. You will be constantly monitoring habitat parameters, resources and human population. You will also be in charge of preservation and protection of forests from campers and poachers.

Institutions:

क्याः जिम कॉर्बेट ने जंगल लोर में कहा था कि प्रकृति के अध्ययन की ना कोई शुरुआत है और ना ही इसका कोई अंत है।

फॉरेस्ट व रेंजलैंड्स लकड़ी के उत्पादन, पशुधन के चारे, पानी और खनिज की आपूर्ति के साथ विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों का स्थान होते हैं और यह वन्य जीवों की विभिन्न प्रजातियों का निवास भी होता है। आज वातावरण और उसके जीवों के लिए चिंता बढ़ रही है ऐसे में कई लोग वनों एवं वन्य जीवों के संरक्षण के लिए काम करते हुए इस क्षेत्र को बतौर करियर विकल्प चुन रहे हैं।

फॉरेस्ट्री में करियर, वन्यजीव संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों उद्योग बदलते रहते हैं। फॉरेस्ट्री एवं वाइल्डलाइफ स्पेशलिस्ट सरकार द्वारा प्रंबंधित पार्क्स, कैंप्ग्रांउड्स, हाइकिंग ट्रेल्स, झीलों, फिश हैचरी व रिजर्व्स के साथ प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन के लिए भी आउटडोर में काम करते हैं। इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आम तौर पर वन संरक्षण कार्यक्रमों को चलाने के साथ, वाइल्ड की देखभाल व उसकी सुरक्षा और रोगों से पेड़ों की रक्षा एवं इलाज करना होता है।

योग्यता और अनुभव के आधार पर उनका वेतना प्रतिमाह 8,000 से 50,000 के बीच होता है। कॉर्पोरेट घरानों और कंसलटेंसी कंपनियों में काम करने वालों को कई फ्रिंज बेनिफिट के साथ बेहद आकर्षक वेतन पैकेज प्रदान किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों, मीडिया घरानों और कंसलटेंसी फर्म्स में वेतन और अन्य भत्तें और भी ज्यादा होते हैं।

कैसेः जंगल के संरक्षण के प्रति लोगों में निरंतर बढ़ती जागरुकता के साथ ही फॉरेस्ट्री ग्रेजुएट्स के लिए इस क्षेत्र में कारियर की संभावनाओं में भी इजाफा हुआ है। फॉरेस्ट्री ग्रेजुएट्स डिपॉर्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ जैसे विभिन्न सरकारी संस्थानों में जॉब कर सकते हैं। वे जंगल के संरक्षण और अपग्रेडेशन के लिए काम करने वाले एनजीओ के साथ भी जुड़ सकते हैं। लकड़ी के बागानों का काम करने वाले कॉर्पोरेट घरानों को भी फॉरेस्ट्री ग्रेजुएट्स की जरुरत पड़ती है। वे इंडियन कांउसिल ऑफ फॉरेस्ट्री रिसर्च एंड एजुकेशन (आईसीएफआरई), इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल फॉरेस्ट्री एंड इको-रिहेबिलिटेशन और वाइल्डलाइफ रिसर्च इंस्टीट्यूट्स जैसे पब्लिक सेक्टर के रिसर्च इंस्टीट्यूशन से रिसर्च वर्क भी कर सकते हैं।

फॉरेस्ट्री में करियर की शुरुआत करने के लिए आपको इस विषय में बी.एससी की डिग्री होना आवश्यक है। बी.एससी फॉरेस्ट्री के लिए न्यूनतम योग्यता विज्ञान विषयों के साथ 10$2 पास है। आगे इस विषय में एमएससी भी किया जा सकता है जिसके लिए न्यूनतम योग्यता फॉरेस्ट्री में बैचलर्स की डिग्री है। इस स्तर पर फॉरेस्ट मैनेजमेंट, कमर्शियल फॉरेस्ट्री, फॉरेस्ट इकोनॉमिक्स, वुड साइंस एंड टेक्नालॉजी और वाइल्डलाइफ साइंस जैसे स्पेशलाइज्ड सब्जेक्ट्स की पेशकश की जाती है। इन कोर्सेज के अलावा प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस द्वारा फॉरेस्ट मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा की पेशकश भी की जा रही है। जो लोग आगे और अध्ययन में रुचि रखते हैं वो एम.फिलध्पीएचडी के विकल्प को चुन सकते हैं जिससे और अधिक अवसर भी उपलब्ध होते हैं।

कहांः भारत में कई वन्य जीव प्रजातियां खतरे में हैं और उन्हें संरक्षित किए जाने की जरूरत है। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस या स्टेट फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर के तौर पर आपका मुख्य काम वन संसाधनों और वन्य जीवन का संरक्षण और सुरक्षा करना होगा।

भारत में, 500 से ज्यादा संरक्षित वन क्षेत्र हैं। अगर आपको इन क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलता है तो आपको विस्तृत प्रबंधन योजनाओं का क्रियान्वन व निगरानी का काम करना होगा। आपको लगातार हेबिटेट पैरामीटर्स, रिसोर्सेज और ह्यूमन पॉपुलेशन की निगरानी करनी होगी। आपको शिकारियों व अन्य खतरो से वनों को बचाने की जिम्मेदारी भी होगी।

संस्थानः

INSTITUTES:

  • Birsa Agricultural University, Kanke , Ranchi
  • Forestry Research Institute, Dehra Dun.
  • Indian Institute of Forest Management, Nehru Nagar, Bhopal.
  • Orissa University of Agriculture and Technology, Bhubaneshwar
  • Wildlife Institute of India, Chandrabani, Dehra Dun
  • College of Horticulture And Forestry, Solan
  • College Of Agricultural Engineering & Technology, Akola
  • Konkan Krishi Vidyapeeth, Dapoli

DISCLAIMER: We at MyLakshya (SimplifyCareer) have made extensive efforts to ensure that the content included in this website is accurate and updated. We cannot guarantee that the information is free of errors or omissions. Nor can we guarantee that it will achieve any specific purpose. In other words, WE ARE PROVIDING THE INFORMATION TO THE STUDENT “AS IS” WITHOUT WARRANTIES OF ANY KIND. WE DISCLAIM ALL OTHER WARRANTIES AND CONDITIONS, EXPRESS OR IMPLIED. We are not liable for any type of damages arising out of the use of or inability to use the information. The end user agrees that our liability for any kind of damages, no matter what they are or who caused them will not exceed the counselling fees paid to us.