Career in Fisheries / मत्स्य पालन में करियर

What: Fishery science is a branch of science that deals with the study of environmental science, ecosystem, oceanography, economics and management of fishery. Fishery science comprises of detailed study of ecological factors that can affect availability of fishes and impact of fishing on the biological balance. Considering the vast coast line of India, the country is sooner becoming a hub of fishery science education. With globalization and popularity of sea food, a career in this field has become quiet lucrative. Trained personnel of this field can contribute in generating lot of revenue for the government. A scholar of fishery science can work in the field of fish genetics and biotechnology.

Commercial fishing can be of various types: For starters, there is a simple set up with small vessels, little or no mechanization as in small, local and traditional fisheries. Then, there are large scale initiatives, which involve deep-sea vessels and sophisticated mechanized equipment.

The increased requirement and relatively easier breeding of certain varieties of fish and other seafood all over the world have led to the creation of sea-breeding farms in the shallow coastal areas of our country’s eastern coast. Fishing by trawlers in high seas, preservation and marketing of sea products needs a variety of trained personnel.

One can earn a decent amount of salary in the field of fishery science. A beginner can expect a salary between Rs. 10000-Rs15000 per month. Remuneration depends on the designation and skills of the aspirants. With experience and higher qualification, one can earn more.

 

How: After pursuing course in the field of fishery science, one can work as farm manager, hatchery manager, processing of stock & post-harvest manager or fisheries inspector. The scholars of fishery science can be employed in industries based on fishing or can work in aquaculture technology. They can also opt for research and teaching jobs in this field. The aspirants can work as marine-fisheries interviewers, environmental project manager, information technology specialist, and eco-toxicologist.

Several programs are available at undergraduate as well as at post-graduate levels. One can opt for a degree or diploma program in fishery science. Minimum qualification for a degree program at Bachelor’s level is a pass in 10+2 examination from a recognized Board with physics, chemistry and biology as subjects of study. For post graduate degree/diploma program, one has to hold either a bachelor’s degree in fisheries or Zoology. Ph. D program is also conducted.

 

Where: The Indian Council of Agriculture Research (ICAR) has initiated research projects through different research organisations and universities all over India. The objective is to improve the quality and quantity of fish production, which has created ample job opportunities in the field. Many state governments have provided substantial financial assistance to small entrepreneurs to promote fishing industry.

 

Institutions: (see below)

क्याः मत्स्य विज्ञान साइंस का एक ब्रांच है जिसके अंतर्गत पर्यावरण विज्ञान, इकोसिस्टम, ओशियनोग्रॉफी, इकोनॉमिक्स और फिशरी मैनेजमेंट की स्टडी की जाती है। फिशरी साइंस में उन पारिस्थितिक कारकों का विस्तृत अध्ययन किया जाता है जिससे जैविक संतुलन के तहत मछलियों की उपलब्धता प्रभावित हो सकती है। भारत की विशाल तट रेखा के मद्देनजर जल्द ही यहां फिशरी साइंस एजुकेशन का हब बन जाएगा। ग्लोबलाइजेशन और सी-फूड की बढ़ती लोकप्रियता के साथ इस क्षेत्र में करियर काफी आकर्षक हो गया है। इस क्षेत्र के प्रशिक्षित कर्मी सरकार के राजस्व में काफी योगदान कर सकते हैं। फिशरी साइंस के स्कॉलर फिश जेनेटिक्स और बायोटेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।

कमर्शियल फिशिंग कई तरह की हो सकती हैः शुरुआती स्तर पर छोटे वेसेल वाले साधारण सेट-अप का उपयोग किया जाता है जो काफी कुछ स्थानीय व पारंपरिक फिशरिज की तरह होतें है और उसमें मशीन का प्रयोग नहीं होता है। उसके बाद यही काम बड़े स्तर पर किया जाता है जिसमें समुद्र के गहरे वेसेल और मैकेनाइज्ड उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है।
वैश्विक स्तर पर आवश्यकता में हुए इजाफे और कुछ किस्मों की मछलियों व सी-फूड्स के  अपेक्षाकृत आसान प्रजनन से हमारे देश के पूर्वी तट के उथले तटीय क्षेत्रों में समुद्र प्रजनन फार्मों का निर्माण करना संभव हो पाया है। गहरे समुद्र में फिशिंग करने व समुद्री उत्पादों के , संरक्षण व मार्केटिंग के लिए बड़े पैमाने पर प्रशिक्षित कर्मियों की जरूरत है।

मत्स्य विज्ञान के क्षेत्र में बतौर वेतन अच्छी राशि प्राप्त की जा सकती है। शुरुआती स्तर पर फ्रेशर्स प्रतिमाह दस से पन्द्रह हजार रुपये तक के वेतन की उम्मीद कर सकते हैं। पारिश्रमिक का निर्धारण आमतौर पर अभ्यर्थियों के पद और कौशल के अनुसार किया जाता है। अनुभव और उच्च योग्यता के साथ और अधिक वेतन प्राप्त किया जा सकता है।

कैसेः फिशरी साइंस के क्षेत्र में कोर्स पूरा करने के बाद फार्म मैनेजर, हैचरी मैनेजर, पोस्ट-हारवेस्ट मैनेजर या फिशरीज इंस्पेक्टर के तौर पर काम किया जा सकता है। फिशरी साइंस के स्कॉलर्स फिशिंग पर आधारित इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं या फिर किसी एक्वाकल्चर टेक्नोलॉजी से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा वे इस क्षेत्र में रिसर्च और अध्यापन के विकल्प को भी चुन सकते हैं। इस क्षेत्र में काम करने वाले अभ्यर्थी मरीन फिशरीज इंटरव्यूअर्स, इन्वायरमेंटल प्रोजेक्ट मैनेजर, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी स्पेशलिस्ट और इको-टोक्सिकोलॉजिस्ट बन सकते हैं।

इस फील्ड में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर कई कोर्सेज उपलब्ध हैं। इसके अलावा फिशरी साइंस में डिग्री या डिप्लोमा प्रोग्राम के विकल्प को भी चुना जा सकता है। बैचलर्स लेवल पर डिग्री प्रोग्राम के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे विषयों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10$2 की परीक्षा पास होना आवश्यक है। पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा प्रोग्राम्स के लिए फिशरीज या जूलॉजी में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा पीएचडी प्रोग्राम भी उपलब्ध हैं।

कहांः भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) नें भारत के विभिन्न रिसर्च ऑर्गेनाइजेशंस व यूनिवर्सिटिस के माध्यम से रिसर्च प्रोजेक्ट्स की शुरूआत की है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य मछली उत्पादन की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार करना है जिससे इस क्षेत्र में रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा हुए हैं। कई राज्य सरकारों द्वारा मछली उद्योग को बढ़ावा देने के लिए छोटे उद्यमियों को पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

संस्थानः


INSTITUTES:

  • GB Pant University of Agriculture, Pant Nagar, Nainital
  • West Bengal University of Animal & fisheries sciences, Kolkata
  • University of Kerala, Trivandrum
  • T N Veterinary and Animal Science’s University, Chennai
  • Goa University, Goa
  • Central Institute of Fisheries Education, Mumbai
  • Konkan Krishi Vidyapeeth, Ratnagiri

DISCLAIMER: We at MyLakshya (SimplifyCareer) have made extensive efforts to ensure that the content included in this website is accurate and updated. We cannot guarantee that the information is free of errors or omissions. Nor can we guarantee that it will achieve any specific purpose. In other words, WE ARE PROVIDING THE INFORMATION TO THE STUDENT “AS IS” WITHOUT WARRANTIES OF ANY KIND. WE DISCLAIM ALL OTHER WARRANTIES AND CONDITIONS, EXPRESS OR IMPLIED. We are not liable for any type of damages arising out of the use of or inability to use the information. The end user agrees that our liability for any kind of damages, no matter what they are or who caused them will not exceed the counselling fees paid to us.