Career in Optometry / ऑप्टोमेट्री में करियर

What: Ophthalmic Optics is a science, which deals with the structure, function and working of the human eye. Popularly known as Optometry, this health care profession is concerned with examination, diagnosis and treatment of eyes, specially related to visual, optical symptoms, refractive errors and their correction, using lenses and other optical aids. The scope for optometric practice in India and abroad is great and unlimited. It is a dynamic and challenging career that could achieve personal growth, community respect and offers job flexibility, financial success and unlimited opportunities. Optometrists are licensed physicians who specialize in eye health and care. They examine, diagnose and treat patients with eye problems or disorders. They conduct tests to identify and evaluate any defects or diseases that afflict their patients’ eyes. They also prescribe eyeglasses, contact lenses, vision therapy and low vision aids. Optometrists work directly with their patients and work to provide the best treatment possible. As such, optometrists must be able to work in a professional manner with a variety of patients ranging from young children to the elderly.

How: Optometrists work indoors at a hospital, or more often, in a private clinic. They work and interact with nurses, technician staff and other assistants in order to provide the most efficient and best care for every patient. Their work hours are among the most routine for any physician: They typically range from mid-morning until the late afternoon. Optometrists undergo extensive education and training: They are high school and college graduates who go on to receive medical certification from a medical school.

Conduct tests to identify and evaluate eye defects and disease. Prescribe eyeglasses, contact lenses, vision therapy and low vision aids for the correction of visual disorders. Examine, diagnose and treat patients.

Though Optometry goes hand in hand with Ophthalmology in treatment of Visual disorders, Optometrists should not be confused with ophthalmologists or dispensing opticians. An optometrist performs all the tasks of an ophthalmologist, short of surgery. Ophthalmologists (Eye M.D’s) are trained physicians specialized in eye and vision care who perform eye surgery, as well as diagnose and treat eye diseases.

Where: India has the maximum number of visually impaired people at 18 million. Here, refractive error has been identified as one of the leading causes of blindness. WCO (World Council of Optometry) seeks to develop the optometry profession by improving education standards and helping eye care institutions with equipment and teaching faculty. WCO is working on establishing uniform curriculum and competency standards for the development of the optometry profession.

Institutions:

  • State Medical faculty-GOVT OF UTTER PRADESH
  • State Medical Faculty, Kolkata,
  • I.T.S-pilani, Rajasthan
  • Jamia Hamdard (Deemed) university ,Delhi
  • I.T.S-Pilani, Rajasthan,
  • R.N. Rajasthan vidyapeeth (Deemed) university.
  • I.I.M.S, Delhi (DCT in Optometry and Orthoptics)
  • NIMS University, Jaipur
  • IGNOU, (Central University) Delhi

क्या: ऑप्थाल्मिक ऑप्टिक्स वह विज्ञान है जो मानवीय आँख की संरचना, कार्यप्रणाली और कार्यो का अध्ययन किया जाता है। इस हैल्थ केयर प्रोफेशन को आमतौर पर ऑप्टोमेट्री के रूप में जाना जाता है और इसके अंतर्गत लेंस और अन्य ऑप्टिकल एड्स का उपयोग करते हुए ऑप्टिकल लक्षण के आधार पर आंखो से जुड़ी तकलीफो की की जांच और उपचार किया जाता है। भारत और विदेश में ऑप्टॉमेट्रिक प्रेक्टिस में असीम संभावनाएं हैं। यह बेहद गतिशील और चुनौतिपूर्ण करियर है जिससे आप व्यक्तिगत विकास, सामाजिक सम्मान और जॉब फ्लेक्सीबिलिटी के साथ आर्थिक सफलता और असीमित अवसर भी प्रदान करता है। ऑप्टॉमेट्रिस्ट्स लाइसेंस्ड फिजिशियन होते हैं नेत्र के स्वास्थ्य और देखभाल मे विशेषज्ञता होती है। वे आंखो से जुड़ी किसी भी बीमारी की पहचान करके उसका निदान करते हैं। वे चश्मे, कॉन्टेक्ट लेंस, विजन थैरेपी के लिए प्रिस्क्राइब भी करते हैं। ऑप्टॉमेट्रिस्ट्स सीधे अपने मरीजों के साथ मिलकर काम करते हैं और यथासंभव सबसे अच्छे तरीके से उनका इलाज करते हैं। ऑप्टॉमेट्रिस्ट्स को छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग मरीजों के साथ प्रोफेशनल तरीके से काम करने में सक्षम होना चाहिए।

कैसे: ऑप्टॉमेट्रिस्ट्स आमतौर पर किसी निजी क्लिनिक या अस्पताल में काम करते हैं। प्रत्येक मरीज को सबसे अच्छी सुविधाएं और देखभाल उपलब्ध कराने के लिए वे नर्सेज, तकनीशियन स्टाफ्स और अन्य सहायकों के साथ मिलकर काम करते हैं। उनके काम करने का समय किसी भी अन्य फिजिशियन की तरह ही होता है: वे आम तौर पर सुबह से शाम तक का समय होता है। ऑप्टॉमेट्रिस्ट्स को कई तरह की पढ़ाई और ट्रेनिंग करनी पड़ती है। वे हाई स्कूल और कॉलेज ग्रेजुएट होते हैं जो मेडिकल स्कूल से मेडिकल सर्टिफिकेट प्राप्त करने जाते हैं।

नेत्र दोषों की पहचान के लिए परीक्षण करते हैं। आँखो से जुड़ी बीमारियों के निदान के लिए चश्मे, कॉन्टेक्ट लेंस, विजन थैरेपी और लो विजन एड्स के लिए प्रिस्क्राइब करते हैं। मरीजो का परीक्षण और इलाज करते हैं।

हालांकि विजुअल डिसॉर्डर्स के इलाज के मामले में ऑप्टोमेट्री और ऑप्थाल्मॉलजी साथ साथ चलते है इसलिए ऑप्टॉमेट्रिस्ट्स को ऑप्थाल्मॉलजिस्ट या अन्य ऑप्टिशियंस से भ्रमित नहीं होना चाहिए। ऑप्टॉमेट्रिस्ट्स सर्जरी के अलावा ऑप्थाल्मॉलजिस्ट द्वारा किए जाने वाले हर काम को करता है। ऑप्थाल्मॉलजिस्ट (नेत्र एमडी) नेत्र रोग विशेषज्ञ होता है जो आँखो से जुड़ी बीमारियों की पहचान और उपचार के साथ जरुरत पड़ने पर सर्जरी भी करता है।

कहां: भारत नेत्रहीनों की संख्या 1 करोड 80 लाख है जो विश्व में अधिकतम है। यहाँ रिफ्रेक्टिव एरर की पहचान अंधेपन के प्रमुख कारणों के रूप में की गई है। डब्लूसीओ ( वर्ल्ड काउंसिल ऑफ ऑप्टोमेट्री) शिक्षा के स्तर को सुधार करके और टिचिंग फैक्लटी एवं उपकरणों से युक्त आई केयर संस्थानों का निर्माण करके ऑप्टोमेट्री के प्रोफेशन को और विकसित करना चाहता है। ऑप्टोमेट्री के प्रोफेशन को और आगे बढ़ाने के लिए डब्लूसीओ एक समान पाठ्यक्रम और प्रतिस्पर्धी मानकों की स्थापना के लिए काम कर रहा।

 

संस्थान:

  • स्टेट मेडिकल फैक्लटी – उत्तरप्रदेश सरकार
  • स्टेट मेडिकल फैक्लटी, कोलकाता,
  • I.T.S-पिलानी, राजस्थान
  • जामिया हमदर्द (डीम्ड) विश्वविद्यालय, दिल्ली
  • I.T.S-पिलानी, राजस्थान,
  • जे.आर.एन. राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड) विश्वविद्यालय.
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (ऑप्टोमेट्री और ऑर्थोप्टिक्स में डीसीटी)
  • एनआईएमएस विश्वविद्यालय, जयपुर
  • इग्नू, (केंद्रीय विश्वविद्यालय) दिल्ली

DISCLAIMER: We at MyLakshya (SimplifyCareer) have made extensive efforts to ensure that the content included in this website is accurate and updated. We cannot guarantee that the information is free of errors or omissions. Nor can we guarantee that it will achieve any specific purpose. In other words, WE ARE PROVIDING THE INFORMATION TO THE STUDENT “AS IS” WITHOUT WARRANTIES OF ANY KIND. WE DISCLAIM ALL OTHER WARRANTIES AND CONDITIONS, EXPRESS OR IMPLIED. We are not liable for any type of damages arising out of the use of or inability to use the information. The end user agrees that our liability for any kind of damages, no matter what they are or who caused them will not exceed the counselling fees paid to us.