Career in Biophysics / बायोफिज़िक्स में करियर

What: Biophysics identifies issues related to the structure and dynamics of molecules, cells and tissues in bio systems. This subject also deals with biological motility, energy transformation, biomechanics etc. that takes place in biotic environment. Geophysics is the application of physics in matters related to earth. Both these subjects are created from hybridization of different disciplines of Science. Disciplines of science such as Physics and Biology combined together to give the hybrid field of Biophysics.

How: Biophysics offers a lot of course and career opportunities to aspirants. There are many Universities in India as well as abroad that offers graduate and postgraduate courses on Biophysics. As Biophysics is an emerging subject, it can open wide range of career possibilities in the upcoming years.

The pay scale varies tremendously, based on your skill level and experience. However, even at the entry level, biophysics jobs offer good pay. Fresher’s can expect a pay scale of Rs. 15,000 to 20,000. With experience and performance it increases. Those in the research sector in universities, the pay scale is much lucrative including various allowances.

A PhD degree holder in biophysics can find job opportunities as Biophysics Research Scientists; Faculty in Biophysics University etc.  Biophysics related Industries could offer different job opportunities to both graduates as well as postgraduates in Biophysics. Biophysics graduates can also find job opportunities in –

  • Forensics Laboratories
  • Chemical Companies
  • Food-Processing Plants
  • Drug Manufacturers
  • The Cosmetic Industry
  • Manufacturers of Agricultural Chemicals (Fertilizers, Pesticides, etc.)

Society is facing physical and biological problems of global proportions. How will we continue to get sufficient energy? How can we feed the world’s population? How do we remediate global warming? How do we preserve biological diversity? How do we secure clean and plentiful water?

Where: MSc biophysics is offered at Panjab University, Chandigarh, All India Institute of Medical Sciences, New Delhi, University of Mumbai, and University of Madras among others. The department of biophysics, at AIIMS is a centre of drug discovery and clinical proteomics, which seamlessly combines structural biology, bioinformatics and proteomics.

The Eligibility for this course is BSc (Hons.) with minimum 60% aggregate. Selection is based on an entrance exam (90 minutes with 90 objective-type questions).

Institutions: (see below)

क्या: बायोफिज़िक्स के अंतर्गत बायो सिस्टम में मौजूद कोशिकाओं की गतिशीलता व संरचना और अणुओं व ऊतकों से जुड़े बिंदुओ की पहचान की जाती है। इसके अलावा इस विषय के तहत जैविक वातावरण, ऊर्जा परिवर्तन और बायोमैकेनिक्स का भी अध्ययन किया जाता है। भूभौतिकी पृथ्वी से जुड़े मामलों का अध्ययन करने वाली भौतिक विज्ञान की एक शाखा है। इन दोनों विषयों को विज्ञान के विभिन्न विषयों को हाइब्रिड करके बनाया गया है। विज्ञान की दो शाखाओं यानि फिजिक्स और बायोलॉजी के मिलन से बायोफिजिक्स का जन्म होता है।

कैसे: बायोफिज़िक्स के क्षेत्र में अभ्यर्थियों के लिए काफी कोर्स और करियर की संभावनाए प्रदान करता है। भारत और विदेश में मौजूद कई यूनिवर्सिटिज द्वारा बायोफिजिक्स में ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज की पेशकश की जा रही है। बायोफिजिक्स एक उभरता हुआ क्षेत्र है लिहाजा आगामी वर्षों में इसमें करियर के लिहाज से अपार संभावनाएं उपलब्ध होने की संभावना है।

इस क्षेत्र में वेतनमान का निर्धारण आपके कौशल के स्तर और अनुभव के आधार पर किया जाता है। हालांकि, बायोफिज़िक्स के क्षेत्र में शुरुआती स्तर पर भी अच्छा वेतन मिलता है। फ्रेशर की प्रतिमाह कमाई 15,000 से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। अनुभव और प्रदर्शन के साथ इसमें इज़ाफा होता है। विश्वविद्यालयों में अनुसंधान के क्षेत्र में काम करने वालों का वेतनमान बेहद आकर्षक होता है जिसमें कई तरह के भत्ते भी शामिल होते है।

बायोफिज़िक्स में पीएचडी डिग्री धारक बतौर बायोफिजिक्स रिसर्च साइंटिस्ट या बायोफिज़िक्स यूनिवर्सिटी में फैकल्टी के तौर पर काम कर सकता है। बायोफिजिक्स से जुड़ी इंडस्ट्रिज में ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनो के लिए जॉब्स मौजूद हैं। बायोफिजिक्स ग्रेजुएट्स के लिए निम्नलिखित क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं –

  • फोरेंसिक लैबोरेट्री
  • केमिकल कंपनिज
  • फूड प्रॉसेसिंग प्लान्ट्स
  • ड्रग मैन्युफैक्चरर्स
  • कॉस्मेटिक इंडस्ट्री
  • एग्रीक्लचरल केमिकल्स (उर्वरक, कीटनाशक, आदि) के निर्माता

वैश्विक स्तर पर समाज को भौतिक और जैविक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हमारे लिए पर्याप्त ऊर्जा की आपूर्ति कैसे होती रहेगी?  कैसे हम दुनिया की आबादी को फ़ीड कर सकते हैं? हम ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से कैसे निपट सकते हैं? हम जैविक विविधताओं का संरक्षण कैसे कर सकते हैं? कैसे हम स्वच्छ और भरपूर मात्रा में पानी को सुरक्षित रख सकते हैं?

कहां: , चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय, नई दिल्ली स्थित मेडिकल साइंसेज के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, मुंबई विश्वविद्यालय और मद्रास विश्वविद्यालय द्वारा एमएससी बायोफिज़िक्स की पेशकश की जा रही है। एम्स का बायोफिजिक्स डिपार्टमेंट ड्रग डिस्कवरी औऱ  प्रोटिओमिक्स का सेंटर है जो स्ट्रक्चरल बायोलॉजी, बायोइंफॉर्मेटिक्स और प्रोटिओमिक्स को जोड़ता है। 

इस कोर्स के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको के साथ बीएससी (ऑनर्स) होना चाहिए।  सेलेक्श प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है(90 मिनट में 90 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न)

COURSES / PROGRAMS:

  • M.Sc (Biophysics)
  • MD (Biophysics)

INSTITUTES:

DISCLAIMER: We at MyLakshya (SimplifyCareer) have made extensive efforts to ensure that the content included in this website is accurate and updated. We cannot guarantee that the information is free of errors or omissions. Nor can we guarantee that it will achieve any specific purpose. In other words, WE ARE PROVIDING THE INFORMATION TO THE STUDENT “AS IS” WITHOUT WARRANTIES OF ANY KIND. WE DISCLAIM ALL OTHER WARRANTIES AND CONDITIONS, EXPRESS OR IMPLIED. We are not liable for any type of damages arising out of the use of or inability to use the information. The end user agrees that our liability for any kind of damages, no matter what they are or who caused them will not exceed the counselling fees paid to us.