Career in Hotel industry / होटल इंडस्ट्री में करियर

What: A cardinal part of hospitality industry, hotel management has wide employment opportunities. Moreover, with globalisation gaining acceptance with more and more countries, the hotel management industry is truly becoming global. As hotel chain owners are opening new hotels in various big and small cities, requirement for trained hotel management professionals is huge. Although considered one of the most glamorous careers, hotel management requires professionals who can keep their cool even in the most challenging situations.

Hotel management can include Hotel & Restaurant management, Cruise Ship Hotel management, Hospital Administration and Catering, Hotel and Tourism Associations, Airline Catering and Cabin Services, Club management, Forest Lodges, Guest Houses amongst others. Expansion of global travel industry and aviation industry is expected to boost hotel industry in next couple of years.

Remuneration in hotel management industry differs depending upon the hotel management institute the candidate passed out from, work experience, skills and ability to handle tough situations. Those who come from top notch hotel management institutes such as IHM receive starting salary of Rs 20,000 or more. Similarly, candidates with diploma or certification programs can get salaries starting from Rs 8,000 to 10,000. Again the salary package differs a lot on the size and shape of the employment company. Large hotel chains offer attractive remuneration and pamper their employees.

           

                    

How: Hotel management like any other sector is subject to the state of national economy and global economy. When the economy is doing well jobs come a lot in the sector. Currently there are more than 2.40 million people working in hotel, catering and allied industry in India and the number is going to increase in next couple of years as new hotels are coming up in large numbers in urban and semi-urban areas. Trained hotel management professionals would have privilege over untrained graduates as hotels are not willing invest in training of recruits rather prefer trained ones. 

The minimum selection criteria for an undergraduate course in hotel management is 10+2 with 50% marks.  However, candidates who do not have 50% marks in +2 can do diploma or certificate course in hotel management which are being offered by various institutes.

Students looking for a career in hotel management should have strong communication skills, reasoning skills, numerical aptitude and pleasing personality. Therefore, if some candidate is lacking in these skills, he must inculcate them in him and for that starting early definitely helps.

Where: There are several institution cropped up in the last few years to cater to the increased demand for trained professionals.

Institutions:

  • Ambedkar Institute of Hotel Management, Chandigarh
  • Institute of Hotel Management, (at various loctions)
  • Institute of Hotel Management, Catering & Applied Nutrition, Dehradun
  • Delhi Institute of Hotel Management, New Delhi
  • National institute of Hotel Management: Durgapur

क्याः हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री के प्रमुख अंग होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं मौजूद है। इसके अलावा, अधिक से अधिक देशों द्वारा ग्लोबलाइजेशन की स्वीकृति के साथ होटल मैनेजमेंट इंडस्ट्री वास्तव में ग्लोबल होती जा रही है। होटल चेन ओनर्स द्वारा विभिन्न बड़े और छोटे शहरों में खोले जा रहे होटल की वजह से ट्रेंड होटल मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स की मागं में भी तेजी से इजाफा हुआ है। होटल मैनेजमेंट के सबसे ग्लैमरस कॅरिअर में शुमार होने के बावजूद इस क्षेत्र में ऐसे प्रोफेशनल्स की जरुरत है जो सबसे चुनौतीपूर्ण स्थितियों में भी खुद को शांत रखने में सक्षम होते हैं।

होटल मैनेजमेंट में होटल व रेस्टोरेंट मैनेजमेंट, क्रूज शिप होटल मैनेजमेंट, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एंड कैटरिंग, होटल व टूरिज्म एसोशिएंशंस, एयरलाइ कैटरिंग व केबिन सर्विसेज, क्लब मैनेजमेंट, फॉरेस्ट लॉज और गेस्ट हाउसेज को भी शामिल किया जा सकता है।

अगले कुछ वर्षों में ग्लबोल ट्रेवेल इंडस्ट्री व एविएशन इंडस्ट्री द्वारा होटल इंडस्ट्री को बूस्ट किए जाने की संभावना है।
होटल मैनेजमेंट इंडस्ट्री में पारिश्रमिक का निर्धारण अभ्यर्थी के पासआउट वाले होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, कार्य अनुभव, कौशल और कठिन परिस्थितियों को संभालने की क्षमता के अनुसार होता है। आई एच एम जैसे शानदार होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से आने वाले अभ्यर्थियों को शुरुआती स्तर पर 20,000 रुपये से अधिक का वेतन मिलता है। इसी तरह से डिप्लोमा या सर्टिफिकेशन प्रोग्राम करके आये हुए उम्मीदवार 8,000 से 10,000 रुपये तक का शुरूआती वेतन प्राप्त कर सकते हैं। वेतन पैकेज काफी हद तक रोजगार देने वाली कंपनी के आकार पर निर्भर करता है। बड़े होटल चेन द्वारा अपने कर्मचारियों को आकर्षक पारिश्रमिक प्रदान किए जाने के साथ साथ उनका भरपूर ख्याल भी रखा जाता है।

कैसेः किसी भी अन्य क्षेत्र की तरह होटल मैनेजमेंट भी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की स्थिति के अधीन होता है। जब अर्थव्यवस्था की स्थिति अच्छी होती है तो इस सेक्टर में बड़े पैमाने पर रोजगार के मौके आते हैं। फिलहाल भारत में 24 लाख से ज्यादा लोग होटल, कैटरिंग व इससे जुड़ी इंडस्ट्री में कार्यरत हैं और शहरी व अर्ध शहरी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर खुल रहे नए होटलों की वजह से अगले कुछ वर्षों में इस संख्या में और बढ़ोत्तरी होगी। ट्रेंड होटल मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स को अनट्रेंड ग्रेजुएट्स की अपेक्षा वरीयता दी जाएगी क्योंकी होटल्स द्वारा रिक्रूट्स को प्रशिक्षित किए जाने की बजाय ट्रेंड प्रोफेशनल्स ज्यादा पसंद किया जाता है।

होटल मैनेजमेंट में अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए न्यूनतम चयन मानदंड में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10$2 है। हालांकि जिन अभ्यर्थियों के 50 फीसदी अंक नहीं है वे होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों द्वारा पेश किए जा डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स के विकल्प को चुन सकते हैं। होटल मैनेजमेंट में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों में शानदार कम्युनिकेशन स्किल, न्यूमेरिकल एबिलिटी के साथ आकर्षक व्यक्तित्व का भी होना आवश्यक है। इसलिए यदि कुछ उम्मीदवारों में इन स्किल्स की कमी है तो उन्हे जल्द ही उपयुक्त मदद लेते हुए इन कमियों को दूर कर लेना चाहिए।

कहांः ट्रेंड प्रोफेशनल्स की मांग को पूरा करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में कई संस्थाएं आगे आयी हैं।

संस्थानः

  • डॉक्टर अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट चंडीगढ़ 
  • इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (विभिन्न स्थानों पर)
  • इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमैंट, कैटरिंग एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन, देहरादून 
  • दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, नई दिल्ली
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंटः दुर्गापुर

DISCLAIMER: We at MyLakshya (SimplifyCareer) have made extensive efforts to ensure that the content included in this website is accurate and updated. We cannot guarantee that the information is free of errors or omissions. Nor can we guarantee that it will achieve any specific purpose. In other words, WE ARE PROVIDING THE INFORMATION TO THE STUDENT “AS IS” WITHOUT WARRANTIES OF ANY KIND. WE DISCLAIM ALL OTHER WARRANTIES AND CONDITIONS, EXPRESS OR IMPLIED. We are not liable for any type of damages arising out of the use of or inability to use the information. The end user agrees that our liability for any kind of damages, no matter what they are or who caused them will not exceed the counselling fees paid to us.