Career in Cyber Forensic / साइबर फोरेंसिक में कैरियर

What:  Cyber forensics can be defined as the process of extracting information and data from computer storage media and guaranteeing its accuracy and reliability. The challenge of course is actually finding this data, collecting it, preserving it, and presenting it in a manner acceptable in a court of law.

Electronic evidence is fragile and can be easily modified. Additionally, cyber thieves, criminals, dishonest and even honest employees hide, wipe, disguise, cloak, encrypt and destroy evidence from storage media using a variety of freeware, shareware and commercially available utility programs.

A global dependency on technology combined with the expanding presence of the Internet as a key and strategic resource requires that corporate assets are well protected and safeguarded. When those assets come under attack, or are misused, info security professionals must be able to gather electronic evidence of such misuse and utilize that evidence to bring to justice those who misuse the technology.

How: Cyber forensics, while firmly established as both an art as well as a science, is at its infancy. With technology evolving, mutating, and changing at such a rapid pace, the rules governing the application of cyber forensics to the fields of auditing, security, and law enforcement are changing as well. Almost daily, new techniques and procedures, are designed to provide info security professionals a better means of finding electronic evidence, collecting it, preserving it, and presenting it to client management for potential use in the prosecution of cyber criminals.

The anonymity provide by the Internet, and the ability for society’s criminal element, to use information technology as a tool for social and financial discourse, mandates that those professionals charged with the responsibility of protecting critical infrastructure resources, have the tools to do so.

As technologies advance, so does the area of digital forensics. Many major companies have introduced cyber security solution divisions, where these professionals can easily find jobs. A fresher could join as an information security engineer and work his way up to become a principal or lead consultant. Depending on your skills, you could even move into management and head particular practices. With experience, you could also work as an advisor in government departments of various ministries or as security auditors and network administrators in technology firms.

Eligibility: –

  1. You should have Bachelor’s degree in Computer Science/Computer Applications / Information Technology
  2. B.Sc. in Mathematics/ Physics/ Statistics /Electronic Science (or) B.E./B.Tech or equivalent from any recognised university for seeking admission in M.Sc. course in Cyber forensics.

Where: Course in Cyber Crime Laws (CCCL) is a Course meant to provide an in-depth understanding of Cyber Crime Laws as applicable in India. Eligibility For this course is graduation in any discipline from any recognised university. Course is made available for under graduate students in Law and Technology as well.

क्या: साइबर फोरेंसिक को कंप्यूटर स्टोरेज मीडिया से जानकारी व डेटा निकालने और इसकी विश्वसनीयता को बनाए रखने की प्रक्रिया के तौर पर परिभाषित किया जा सकता है। डेटा को खोजना, उसे एकत्र करना, संरक्षित करना और कोर्ट ऑफ लॉ में मान्य तरीके से पेश करना ही इस कोर्स की मुख्य चुनौतियां है। 

इलेक्ट्रॉनिक सबूत कमजोर होते हैं लिहाजा उनमे आसानी से फेरबदल की जा सकती है। इसके अलावा साइबर अपराधी, बेईमान और यहां तक की ईमानदार कर्मचारियों द्वारा भी फ्रीवेयर, शेयरवेयर कमर्शियली उपलब्ध प्रोगाम्स का इस्तेमाल करके सबूत को छुपा दिया जाता है या नष्ट कर दिया जाता है।

वैश्विक स्तर पर टेक्नालॉजी पर निर्भरता और इंटरनेट के तेजी से हो रहे प्रसार के मद्देनजर कॉरपोरेट संपतियो की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी और रणनीतिक संसाधन की जरुरत होती है। जब इन एसेट्स पर अटैक किया जाता है या फिर इनका दुरुपयोग किया जाता है तब इंफो सेक्योरिटी प्रोफेशनल्स को इसके इलेक्ट्रॉनिक सबूत एकत्र करके उसे टेक्नॉलजी का गलत इस्तेमाल करने वाले के साथ न्यायालय में पेश करने में सक्षम होना चाहिए.

कैसे: खुद को मजबूती से कला और विज्ञान के रूप में स्थापित करने वाला साइबर फोरेंसिक फिलहाल अपनी प्रारंभिक अवस्था में है। टेक्नालॉजी में तेजी से हो रहे विकास और बदलावों के साथ ऑडिटिंग, सेक्योरिटी और लॉ इंफोर्समेंट के क्षेत्र में साइबर फॉरेंसिक में भी तेजी से परिवर्तन हो रहा है। सेक्योरिटी प्रोफेशनल्स को इलेक्ट्रॉनिक सबूतो को खोजने, एकत्र करने, सरंक्षण करने और साइबर क्रिमिनल्स पर उचित कारवाई के लिए उसे क्लाइंट मैनेजमेंट को पेश करने के लिए लगभग रोज नई तकनीकों और प्रक्रियाओं की खोज की जा रही है।

इंटरनेट में पहचान को गुप्त रखने की सुविधा और सामाजिक और वित्तीय फायदे के लिए समाज के आपराधिक तत्वों द्वारा इंफोर्मेशन टेक्नालॉजी को इस्तेमाल करने की प्रवृति इस चीज की पुष्टि करती है कि जिन लोगों पर महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर रिसोर्सेज की सुरक्षा की जिम्मेदारी है उनके पास ऐसा करने के लिए उपकरण मौजूद हैं।

टेक्नलॉजी में हो रहे विकास के साथ ही डिजिटल फोरेंसिक के क्षेत्र में भी काफी विकास हुआ है। कई प्रमुख कंपनियों ने साइबर सेक्योरिटी सॉल्यूशन की शुरुआत की है जहाँ इन प्रोफेशनल्स के लिए रोजगार की असीम संभावनाएं मौजूद हैं। एक फ्रेशर इंफोर्मेशन सेक्योरिटी इंजीनियर के तौर पर शुरुआत कर सकता है और अपने अनुभव एवं कौशल को बढ़ाते हुए प्रिसिंपल या लीड कंसलटेंट के पद तक पहुंच सकता है। अपने कौशल के आधार पर आप मैनेजमेंट और विशेष प्रेक्टिस के क्षेत्र में भी जा सकते हैं। अनुभव मे इजाफे के बाद आप विभिन्न मंत्रालयों के सरकारी विभागों में बतौर सलाहकार या किसी टेक्नालॉजी फर्म में सेक्योरिटी ऑडिटर अथवा नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर को तौर पर काम कर सकते हैं।

योग्यता: –

  • आपके पास कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लीकेशन/ इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए
  • साइबर फोरेंसिक में एम.एससी करने के लिए गणित/भौतिकी/सांख्यिकी/इलेक्ट्रॉनिक साइंस में बीएससी (या) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई/बी.टेक या इसके समकक्ष होना चाहिए

कहां: साइबर क्राइम लॉ में कोर्से एक ऐसा कोर्स है जो भारत में लागू साइबर क्राइम लॉ की गहरी समझ को विकसित करता है। इस कोर्स को करने के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरूरी है। इसके अंडर ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए लॉ और टेक्नॉलजी में भी कोर्स उपलब्ध हैं।

INSTITUTES:

  • Resource Centre for Cyber Forensics ( CDAC),Thiruvananthapuram
  • Forensic Science Institute, Delhi
  • University Of Madras, Chennai
  • BMS College of Engineering, Bangalore
  • Amity University, NOIDA

DISCLAIMER: We at MyLakshya (SimplifyCareer) have made extensive efforts to ensure that the content included in this website is accurate and updated. We cannot guarantee that the information is free of errors or omissions. Nor can we guarantee that it will achieve any specific purpose. In other words, WE ARE PROVIDING THE INFORMATION TO THE STUDENT “AS IS” WITHOUT WARRANTIES OF ANY KIND. WE DISCLAIM ALL OTHER WARRANTIES AND CONDITIONS, EXPRESS OR IMPLIED. We are not liable for any type of damages arising out of the use of or inability to use the information. The end user agrees that our liability for any kind of damages, no matter what they are or who caused them will not exceed the counselling fees paid to us.