Career in Nanotechnology

Career in Nanotechnology /नैनोटेक्नालॉजी में करियर

What: Nanotechnology – the science of the miniature, and the technology of the future – is one of the most exciting and wide area of research which may lead to the greatest technological advances of the 21st century. It is a global phenomenon and an emerging field, which finds its way into a myriad of industrial applications spanning across all areas of science and technology.

A form of molecular engineering, it is the technology associated with the creation and scrutiny of minute objects, measuring between 1 to 100 nanometres. Nanotechnology can be defined as the application of science, engineering and technology to develop novel materials and devices in different fields in the Nano-range.

The salary is based on qualification, skills acquired, experience, nature of the job and the employer. The nanotechnologist can have monthly salary of Rs. 20,000 to Rs. 1, 20,000. In US nanotechnologist draws very high salary.

How: The scope and application of nanotechnology is tremendous and mind-boggling. It is one of the hottest career options available to Indian Engineering and Science graduates. Nanotechnology has applications in medicine, pharmaceuticals, information technology, electronic, optoelectronics, energy, chemicals, advanced materials, textiles and many in many other fields. The trained persons in nanotechnology get job opportunities in health industry; pharmaceutical industry; agriculture industry; environment industry; food and beverage industry as well in government and private research institutes.

M.Tech/M.Sc. in Nanotechnology is the eligibility criteria in this field with B.Tech /Biomedical/Chemical/Biotechnology/Electronics /Computer science offers many career opportunities. Those who have completed M.Sc. in Physics/Chemistry/Material Science/Biotechnology/Computer Science can also join for M.Tech Course in nanotechnology. Admission to the 5 year integrated M.Tech Course in Nanotechnology is given through the entrance test.

Where: The scope and application of Nanotechnology is tremendous and mind-boggling and it is one of the hottest career option available to Indian Engineering graduates. It is an apt career for those who have a scientific bent of mind and a passion for solving mysteries of the minutest molecules. Students with a science and engineering background and even mathematics with physics background can pursue Nanotechnology as a career. Candidates with M.Tech in Nanotechnology are in great demand both in India and abroad.

Looking at the progressive prospects of Nanotechnology in India, Nanobiosym Inc. a US-based leading nanotechnology firm has also planning to set up India’s first integrated nanotechnology and biomedicine technology park in Himachal Pradesh.

Institutions:

  • All India Institute of Medical Sciences, New Delhi.
  • Amity Institute of Nanotechnology, Noida.
  • Central Scientific Instruments Organization, Chandigarh.
  • Defence Materials Store Research & Development Organizations, Kanpur
  • Delhi University, Delhi
  • Indian Institute of Science, Bangalore.
  • Indian Institutes of Technology, Kanpur.
  • Jawaharlal Nehru Centre for Advanced Scientific Research, Bangalore.
  • National Chemical Laboratory, Pune.

क्याः नैनो टेक्नोलॉजी का अर्थ है साइंस ऑफ मिनिएचर यानि लघुत्तर का विज्ञान इसे भविष्य की टेक्नोलॉजी भी कहते हैं। यह अनुसंधान के लिए सबसे बेहतरीन व व्यापक क्षेत्रों में से एक है और इसे 21वीं सदी की सबसे शानदार टेक्नालॉजिज में से एक माना जा रहा है। यह एक ग्लोबल फिनॉमिना और ऐसा उभरता हुआ क्षेत्र है जिसका विज्ञान और प्रौद्योगिकी के सभी इंडस्ट्रियल अप्लिकेशन में उपयोग होता है।

नैनोटेक्नोलॉजी माल्येकुलर इंजीनियरिंग का एक स्वरूप है जिसके अंतर्गत 1 से 100 नैनोमीटर के छोटे वस्तुओं का सृजन व जांच की जाती है। नैनोटेक्नोलॉजी को साइंस, इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी के ऐसे अप्लिकेशन के तौर पर परिभाषित किया जा सकता है जिसके तहत नैनो-रेंज में विभिन्न क्षेत्रों के नॉवेल मैटेरियल व डिवाइसेज को विकसित किया जाता है।

इस क्षेत्र में वेतन योग्यता, कौशल, अनुभव, नौकरी और नियोक्ता की प्रकृति पर निर्भर करता है। नैनोटेक्नोलॉजिस्ट 20,000 रुपये से लेकर 1,20,000 रुपये तक के मासिक वेतन को अर्जित कर सकता है। यूएस में नैनोटेक्नोलॉजिस्ट का वेतन बहुत ज्यादा होता है।

कैसेः नैनोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विकास की जबरदस्त संभावनाए मौजूद हैं। यह भारतीय इंजीनियरिंग व साइंस ग्रेजुएट्स के लिए उपलब्ध सबसे शानदार करियर विकल्पों में से एक है। नैनोटेक्नोलॉजी की आवश्यकता मेडिसीन, फार्मास्यूटिकल्स, इंफोर्मेंशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक, ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स, एनर्जी, केमिकल्स, एडवांस्ड मैटेरियल और टेक्स्टाइल्स जैसे तमाम क्षेत्रों में होती है। नैनोटेक्नोलॉजी में प्रशिक्षित व्यक्तियों के लिए हेल्थ इंडस्ट्री, फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर इंडस्ट्री, एनवॉयरमेंट इंडस्ट्री, फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री के साथ गवर्नमेंट व प्राइवेट रिसर्च इंस्टिट्यूट्स में भी रोजगार की असीम संभावनाएं मौजूद हैं।

बायोमेडिकल, केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस के साथ बी.टेक के साथ नैनोटेक्नोलॉजी में एम.टेक/एम.एसी करने वाले विद्यार्थियों के लिए कई करियर विकल्प उपलब्ध हैं। जिन लोगों ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैटेरियल साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस में एम.एससी कर ली है वे भी नैनोटेक्नोलॉजी में एम.टेक कर सकते हैं। नैनोटेक्नोलॉजी के पांचवर्षीय इंटिग्रेटेड कोर्स में प्रवेश इंट्रेस टेस्ट के माध्यम से होता है।

कहांः नैनोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाए मौजूद हैं। यह भारतीय इंजीनियरिंग व साइंस ग्रेजुएट्स के लिए उपलब्ध सबसे बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक है। साइंटिफिक माइंड और सूक्ष्मतम अणुओं के रहस्यों को सुलझाने के लिए जुनून रखने वाले लोगों के लिए यह सबसे उपयुक्त करियर है। साइंस व इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले विद्यार्थियों के अलावा मैथमेटिक्स व फिजिक्स की पढ़ाई करने वाले छात्र भी नैनोटेक्नोलॉजी को करियर विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। नैनोटेक्नोलॉजी में एम.टेक करने वाले छात्रों की मांग भारत और विदेशों में ज्यादा है।

भारत में नैनोटेक्नोलॉजी की बेहतरीन संभावनाओं को देखते हुए अमेरिका की प्रमुख नैनो फर्म नैनोबायोस्म इंक द्वारा हिमाचल प्रदेश में भारत के पहला इंटीग्रेटेड नैनोटेक्नोलॉजी व बायोमेडिसिन टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की जा रही है।

संस्थानः

  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज, नई दिल्ली
  • एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ नैनोटेकनालॉजी, नोएडा
  • सेंट्रल सांइटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स ऑर्गेनाइजेशन, चंडीगढ़।
  • डीफेंस मैटेरियल्स स्टोर रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशंस, कानपुर
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बंगलौर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी, कानपुर
  • जवाहर लाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च, बंगलौर
  • नेशनल केमिकल लैबोरेट्री, पुणे।

DISCLAIMER: We at MyLakshya (SimplifyCareer) have made extensive efforts to ensure that the content included in this website is accurate and updated. We cannot guarantee that the information is free of errors or omissions. Nor can we guarantee that it will achieve any specific purpose. In other words, WE ARE PROVIDING THE INFORMATION TO THE STUDENT “AS IS” WITHOUT WARRANTIES OF ANY KIND. WE DISCLAIM ALL OTHER WARRANTIES AND CONDITIONS, EXPRESS OR IMPLIED. We are not liable for any type of damages arising out of the use of or inability to use the information. The end user agrees that our liability for any kind of damages, no matter what they are or who caused them will not exceed the counselling fees paid to us.