Career in Waste Management / वेस्ट मैनेजमेंट में करियर

What: Managing waste has assumed primary importance around the globe. Given that any kind of waste be it electronic or solid waste can be recycled, more and more people are looking at this as a career opportunity. Not only does it promise a profitable business, it also satiates one’s passion to save the environment.

A lot of electronic waste – a cell phone for example – is being generated now and many tech-savvy professionals have made it their mission to harvest it. Organic waste is a much bigger business proposition – it constitutes 35% of all garbage generated in India.

Water management, construction waste and debris (30 to 40%) and hazardous waste, including bio-medical waste, too, call for professional management. A lot of waste management work is being done by private and non-governmental organisations. The government is also taking a step towards professional garbage management.

What does waste actually comprises of:

  • Institutional waste
  • Dead animals waste at slaughter houses
  • Demolition and construction wastes
  • Wastes which gets accumulated on the roads
  • Waste derived from horticultural processes
  • Treated bio-medical waste
  • Waste due to drains and outlets
  • Sludge from industries
  • Commercial waste from the market areas

How: You need to have science in Class 12. After this, go for a bachelor’s in environmental, civil, chemical or mechanical engineering, microbiology, or even biotechnology. Admission to these is through competitive exams. You may pursue a master’s in environmental engineering as well. Else, you could also do a BSc programme and follow it up with a master’s (MA/MSc) in environmental studies. You can choose to work with an NGO working in this space and then with considerable experience start your own enterprise.

Students from other disciplines, such as chemical, civil, microbiology and biotechnology, are involved in different aspects of waste management. Some create new products out of waste, while others collect precious metals from the same.

Where: It is advisable to take up a programme in some area of environmental sciences or management, or even a course in sustainable development that covers issues concerning environmental conservation and management. There are several institutes that cover such programmes including the MBA in environmental management

Institutions:

  • Indian School of Mines, Dhanbad
  • Indian Institutes of Technology, multiple locations
  • University of Delhi
  • School of Environmental Science, Jawaharlal Nehru University

क्याः कचरे के प्रबंधन को दुनियां भर में प्राथमिक महत्व दिया जा रहा है। चाहे वह किसी भी तरह का वेस्ट हो इलेक्ट्रॉनिक या ठोस वेस्ट उसे रिसाइकिल किया जा सकता है, ज्यादा से ज्यादा लोगो इसे करियर के अवसर के तौर पर देख रहे हैं। यह ना केवल लाभकारी बिजनेस है बल्कि यह पर्यावरण को बचाने के प्रति आपके जज्बे को भी दर्शाता है।

अब बडे पैमाने पर सेल फोन की तरह इलेक्ट्रॉनिक कचरा उत्पन्न हो रहा है और कई टैक सेवी प्रोफेशनल्स ने इससे निबटने का बीड़ा उठाया है। भारत में उत्पन्न पूरे कचरे का 35 फीसदी ऑर्गेनिक वेस्ट होता है जो व्यवसायिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।

वॉटर मैनेजमेंट, कंस्ट्रक्शन वेस्ट, मलबे (30 से 40 प्रतिशत) और बॉयो मेडिकल से जुड़े खतरनाक वेस्ट के लिए प्रोफेशनल मैनेजमेंट की जरुरत होती है। वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़े ज्यादातर कार्यों को निजी और गैर सरकारी संगठनों द्वारा किया जा रहा है। सरकार भी प्रोफेशनल गार्बेज मैनेजमेंट की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

वेस्ट में क्या शामिल हो सकता हैंः

  •  इंस्टिट्यूटशनल वेस्ट
  • स्लॉटर हाउसेज में मृत जानवरों के वेस्ट
  • डिमॉलिशन और कंस्ट्रक्शन वेस्ट
  • रोड़ पर जमा होने वाला कचरा
  • हॉर्टिकल्चर प्रोसेज से निकलने वाला वेस्ट
  • ट्रिटेड बॉयोमेडिकल वेस्ट
  • ड्रेंस और आऊटलेट्स से होने वाला वेस्ट
  • इंडस्ट्री से निकलने वाला कचरा
  • मार्केट एरिया में होने वाला कमर्शियल वेस्ट

कैसेः कक्षा 12 में आपका विषय विज्ञान का होना चाहिए। इसके बाद इनवॉयरमेंटल, सिविल, कैमिकल व मैकेनिकल या फिर माइक्रोबायोलॉजी या बॉयोटेक्नालॉजी में इंजीनियरिंग करना चाहिए। इन कोर्सेज में एडमिशन प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से होता है। आप इनवॉयरमेंटल इंजीनियरिंग में मास्टर्स भी कर सकते हैं। या फिर आप इनवॉयरमेंटल स्टडीज में बीएससी करने के बाद उसमें मास्टर्स (एमए ध् एमएससी) कर सकते हैं। आप इस क्षेत्र में किसी एनजीओ के साथ काम कर सकते है और पर्याप्त अनुभव हो जाने के बाद अपना खुद का उद्यम शुरू कर सकते हैं।

कैमिकल, सिविल, माइक्रोबायोलॉजी व बॉयोटेक्नालॉजी जैसे विषयों के छात्र वेस्ट मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं से जुड़े होते हैं। कुछ छात्र वेस्ट से नए प्रोडक्ट को बनाते हैं तो कुछ उसमें से कीमती धातुओं को एकत्र करते हैं।

कहांः इनवॉयरमेंटल साइंसेज या मैनेजमेंट या फिर इनवॉयरमेंटल कंसर्वेशन या मैनेजमेंट से जुड़े विषयों को कवर करने वाले किसी क्षेत्र से जुड़े कोर्सेज को किया जा सकता है। कई संस्थानों द्वारा इनवॉयरमेंटल मैनेजमेंट में एमबीए सहित इस तरह के कई प्रोगाम्स को कवर किया जाता है।

संस्थानः

  • इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनबाद
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, कई स्थानों पर
  • यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
  • स्कूल ऑप एन्वॉयरमेंटल साइंस, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी

DISCLAIMER: We at MyLakshya (SimplifyCareer) have made extensive efforts to ensure that the content included in this website is accurate and updated. We cannot guarantee that the information is free of errors or omissions. Nor can we guarantee that it will achieve any specific purpose. In other words, WE ARE PROVIDING THE INFORMATION TO THE STUDENT “AS IS” WITHOUT WARRANTIES OF ANY KIND. WE DISCLAIM ALL OTHER WARRANTIES AND CONDITIONS, EXPRESS OR IMPLIED. We are not liable for any type of damages arising out of the use of or inability to use the information. The end user agrees that our liability for any kind of damages, no matter what they are or who caused them will not exceed the counselling fees paid to us.