What: If there is one sector in India that is showing tremendous growth as well as potential, it is definitely telecom. Being recognised as one of the most lucrative markets globally, the Indian telecom sector has not only shown signs of profitability but also contributed significantly to the nation’s economy. With over 892 million telecom subscribers, India is the fastest growing and the second-largest telecom market in the world. The future looks tremendously bright for this sector. Telecom, being one of the fastest growing sectors, there is a great demand for skilled and qualified aspirants with a good technical know-how.
On an average, the sector offers fresher’s a starting salary of Rs 300,000 to Rs 500,000 per annum. Customer-facing jobs fetch something between Rs 200,000 and Rs 300,000 per annum. Experienced professionals can expect Rs 600,000 to 1,200,000 per annum.
The opportunities in the Indian communications sector have grown phenomenally over the last three years as has been surveyed by the ministry of communications and information technology in New Delhi recently. Telecom sector is one of the leading contributors to India’s flourishing economy. The telecom services in India have been recognised as a world-class tool for the socio-economic development of India.
How: To pursue a career in the telecom sector, one can pursue telecom engineering or telecom management. There are various degree and certificate level courses for students to pursue in this field to get a head start in the telecom industry. With a booming telecom sector, a career here can be very lucrative. It has attracted a lot of talent in the technical domain to upgrade their skills to become eligible for telecom jobs. There are also immense growth opportunities in this field. And there are jobs for everyone- a degree holder or a diploma holder, a candidate with a part-time certification course or one with a full-time degree. Since the demand for talent is so high, students with suitable qualification can hope to get career break in this field.
With the management and technical competencies taken as a prerequisite for most jobs in the sector, the key to success is an innovative mind and high learning ability .For technical employees an engineering degree in electronics & communication, electrical, computer science may be useful while for management professionals, sales and marketing may still remain to be preferred specialization areas offering higher number of opportunities. India has the world’s second largest mobile phone users with over 903 million as of January 2012. It has the world’s third largest Internet users with over 121 million as of December 2011. India has become the world’s most competitive and one of the fastest growing telecom markets.
Where: When it comes to hiring an engineer, a company looks for a candidate who possesses an engineering degree, preferably a specialisation in electronics and communication from a reputed college. Also, if a candidate possesses work experience with a telecom operator, or active or passive telecom infrastructure company, it adds to his credentials.
Institutions:
क्याः निश्चित तौर पर भारत में टेलीकॉम ही वह सेक्टर है जिसमें शानदार वृद्धि के साथ असीम संभावनाएं नजर आ रहीं है। वैश्विक स्तर पर सबसे आकर्षक मार्केट के रुप में अपनी पहचान बना चुके टेलीकॉम सेक्टर ने मुनाफे में वृद्धि की है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में भी बेहद अहम योगदान किया है। 892 मिलियन से अधिक टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स के साथ भारत बेहद तेजी से उभरता विश्व का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम मार्केट है। इस क्षेत्र का भविष्य काफी उज्ज्वल नजर आ रहा है। चूंकि टेलीकॉम सेक्टर सबसे तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है इसलिए अच्छी तकनीकी जानकारी वाले योग्य और कुशल उम्मीदवारों की इसमें काफी माँग है।
औसतन इस क्षेत्र में एक फ्रेशर को शुरुआती तौर पर सालाना 300000 से 500000 तक का वेतन मिलता है। कस्टमर फेसिंग जॉब में वार्षिक तौर पर 200000 से 300000 रुपये तक मिलते हैं। अनुभवी प्रोफेशनल्स सालाना 600000 से 1200000 रुपये तक के वेतन की उम्मीद कर सकते हैं।
हाल ही में नई दिल्ली में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किए गए सर्वे में पता चला है कि अवसरों के मामले में पिछले तीन वर्षों के दौरान इंडियन कम्युनिकेशन सेक्टर में जबरदस्त इजाफा हुआ है। भारत में दूरसंचार सेवाओं को देश के सामाजिक-आर्थिक विकास के मद्देनजर एक विश्व स्तरीय उपकरण के रूप में मान्यता मिली है।
कैसेः टेलीकॉम सेक्टर में करियर बनाने के लिए अभ्यर्थी टेलीकॉम इंजीनियररिंग या टेलीकॉम मैनेजमेंट के कोर्स को कर सकते हैं। टेलीकॉम इंडस्ट्री में शानदार शुरुआत करने हेतु छात्रों के लिए इस क्षेत्र में कई डिग्री और सर्टिफिकेट लेवल के कोर्सेज उपलब्ध हैं। तेजी से उभर रहा टेलीकॉम सेक्टर करियर के लिहाज से बेहद आकर्षक साबित हो सकता है। इसने टेक्निकल डोमेन की कई प्रतिभाओं को कौशल में सुधार व टेलीकॉम जॉब्स के योग्य बनने के लिए आकर्षित किया है इस क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं मौजूद हैं। इस क्षेत्र में डिग्री होल्डर व डिप्लोमा होल्डर से लगायत पार्ट टाइम सर्टिफिकेशन कोर्स और फुल टाइम डिग्री कर चुके सभी के लिए नौकरियाँ उपलब्ध हैं। योग्य प्रतिभाओं की मांग इतनी अधिक होने की वजह से उपयुक्त योग्यता वाले उम्मीदवार इस क्षेत्र में शानदार करियर ब्रेक पाने की उम्मीद कर सकते हैं।
इस क्षेत्र के ज्यादातर जॉब्स के लिए प्रबंधन और तकनीकी दक्षता बेहद अहम होती है इसलिए इनोवेटिव माइंड और सीखने की क्षमता इसमें सफलता की कुंजी साबित हो सकती हैं। तकनीकी कर्मचारियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री उपयोगी साबित हो सकती है जबकि मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स के लिए, सेल्स और मार्केटिंग अब भी पसंदीदा स्पेशलाइजेशन एरिया बने हुए हैं जो बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रहें हैं। जनवरी 2012 तक 903 मिलियन मोबाइल फोन यूजर्स के साथ भारत दुनियां में दूसरे स्थान पर है। दिसंबर 2011 तक 121 मिलियन इंटरनेट यूजर्स के साथ भारत दुनियां में तीसरे स्थान पर है। भारत दुनिया का सबसे प्रतिस्पर्धी और तेजी से उभरता हुआ टेलीकॉम मार्केट बन चुका है।
कहांः इंजीनियर्स की नियुक्ति के दौरान कंपनियां किसी प्रतिष्ठित कॉलेज से इंजीनियरिंग खासकर इलेक्ट्रानिक्स व कम्युनिकेशन में स्पेशलाइजेशन वाले युवाओं की तलाश करती हैं। इसके अलावा अगर उम्मीदवार के पास किसी टेलीकॉम ऑपरेटर या टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के साथ काम करने का अनुभव हो तो यह आपके लिए और उपयोगी साबित हो सकता है।
संस्थानः
DISCLAIMER: We at MyLakshya (SimplifyCareer) have made extensive efforts to ensure that the content included in this website is accurate and updated. We cannot guarantee that the information is free of errors or omissions. Nor can we guarantee that it will achieve any specific purpose. In other words, WE ARE PROVIDING THE INFORMATION TO THE STUDENT “AS IS” WITHOUT WARRANTIES OF ANY KIND. WE DISCLAIM ALL OTHER WARRANTIES AND CONDITIONS, EXPRESS OR IMPLIED. We are not liable for any type of damages arising out of the use of or inability to use the information. The end user agrees that our liability for any kind of damages, no matter what they are or who caused them will not exceed the counselling fees paid to us.