Career in Apparel Management
Career in Apparel Management / अपियरल मैनेजमेंट में करियर
What: Clothing and Apparel management is a professional course concerned with the make and management of clothing and apparel. The textile industry is often combined with fashion merchandising and design, and universities that prepare students to enter a career in textile management usually have one department for textile, fashion and design. The goal of these programs is to create professionals who will enter the field able and willing to create and interpret knowledge of clothing materials to better serve the industry.
The starting salary of a merchandiser with a master’s from a reputed institute can vary from Rs 20,000 to Rs 40,000 a month. As you advance in your career, you can expect to earn upwards of Rs 1 lakh a month. Further on, the pay package would depend on your performance. A merchant growing to be the CEO of a big apparel brand or retailer can rake in Rs 50 lakh to Rs 1 crore a year. If you are planning to start an organisation of your own, the investments as well as returns can be quite large.
How: Students in Fashion and Textile Management can choose from three curricula: Textile Brand Management and Marketing: Learn how to position products and services for success in the marketplace, particularly in the fashion, retail and textile industries. You will study branding strategies, consumer and product trends, licensed products, and global marketplace dynamics.
Where: Students who have obtained a secondary school education from a recognized board (CBSE/ICSCE/IB and other recognized boards) in any discipline are eligible to apply for admission. As the medium of instruction is English, a working knowledge of the language is desirable.
Institute of Apparel Management (IAM) has a clear vision to position itself as “India’s First Multi-Varsity” offering International & Indian Pathways to meet the ‘National talent Deficit” of trained professionals for the “Business of Fashion” in the apparel, fashion, retail and lifestyle industries. IAM has recently collaborated with IGNOU to offer programmes that has cascading effect in the area of Fashion Design & Management; IGNOU is regarded as “World largest University”.
Institutes:
क्या: क्लोथिंग और अपियरल मैनेजमेंट एक प्रोफेशनल कोर्स है जो वस्त्र और परिधान के निर्माण व उनके प्रबंधन से संबधित होता है। टेक्सटाइल इंडस्ट्री आमतौर पर फैशन मर्केंडाइजिंग व डिजाइन और उन यूनिवर्सिटीज से जुड़ी होती है जिनमें टेक्सटाइल, फैशन व डिजाइन का डिपार्टमेंट होता है और वहाँ टेक्साटाइल मैनेजमेंट में करियर बनाने वाले छात्रों को तैयार किया जाता है। इन प्रोगाम्स का उद्देश्य ऐसे प्रोफेशनल्स तैयार करना है जो फील्ड में जाकर क्लोथिंग मैटेरियल्स से जुड़े अपने ज्ञान के माध्यम से इंडस्ट्री को और बेहतर बनाने का जज़्बा रखते हों।
किसी प्रतिष्ठित संस्थान से मास्टर्स किए हुए मर्चेन्टडाइज़र की प्रारंभिक वेतन प्रतिमाह बीस से चालीस हजार रुपये के बीच हो सकता है । करियर में आगे बढ़ने का साथ आप प्रतिमाह एक लाख रुपये से ज्यादा की भी अपेक्षा कर सकते हैं। और आगे जाकर यह सैलेरी पैकेज आपके परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगा। किसी बड़े अपियरल ब्रांड या रिटेलर के सीईओ की सालाना आय 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। अगर आप अपना ऑर्गेनाइज़ेशन शुरु करने की सोच रहें है तो निवेश के साथ ही उसका रिटर्न काफी बड़ा हो सकता है।
कैसे: फैशन और टेक्सटाइल मैनेजमेंट के स्टूडेन्ट्स तीन कोर्सेज में से कोई एक चुन सकते हैं: विशेषकर फैशन रिटेल और टेक्सटाइल इंडस्ट्री के मार्केट में सफल होने के लिए प्रोडक्ट और सर्विस को पेश करने के बारे में सीखने के लिए: टेक्सटाइल ब्रांड मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग। इसके अंतर्गत आप ब्राडिंग स्ट्रेटेजिज़, कंज्यूमर एडं प्रॉडक्ट ट्रेंड्स, लाइसेंस्ड प्रोडक्ट्स और ग्लोबल मार्केट के डॉयनमिक्स का अध्ययन करेंगे।
कहां: वह छात्र जिन्होने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड (सीबीएसई / ICSCE / आईबी और अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड) से किसी भी विषय में माध्यमिक स्कूल शिक्षा प्राप्त की है वे प्रवेश हेतु आवेदन के पात्र हैं। शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी होने की वजह से उसकी पर्याप्त जानकारी होना आवश्यक है।
इंस्टीट्यूट ऑफ अपियरल मैनेजमेंट का उद्देश्य खुद को भारत की पहल मल्टी यूनिवर्सिटी के तौर पर स्थापित करना है जिससे अपियरल, फैशन, रिटेल और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री के बिजनेस ऑफ फैशन में ट्रेंड प्रोफेशनल्स की कमी को पूरा करने के लिए इंडियन और इंटरनेशनल रास्ता तैयार हो सके। आईएएम ने अभी हाल ही में फैशन डिजाइन एवं मैनेजमेंट के क्षेत्र में व्यापक प्रभाव रखने वाले प्रोग्राम्स को पेश करने के लिए इग्नू के साथ साझेदारी भी की है; इग्नू को “दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय” माना जाता है।
COURSES:
INSTITUTES:
- Sardar Vallabhbhai Patel International School of Textile & Management
- Institute of Apparel Management (IAM)
DISCLAIMER: We at MyLakshya (SimplifyCareer) have made extensive efforts to ensure that the content included in this website is accurate and updated. We cannot guarantee that the information is free of errors or omissions. Nor can we guarantee that it will achieve any specific purpose. In other words, WE ARE PROVIDING THE INFORMATION TO THE STUDENT “AS IS” WITHOUT WARRANTIES OF ANY KIND. WE DISCLAIM ALL OTHER WARRANTIES AND CONDITIONS, EXPRESS OR IMPLIED. We are not liable for any type of damages arising out of the use of or inability to use the information. The end user agrees that our liability for any kind of damages, no matter what they are or who caused them will not exceed the counselling fees paid to us.